छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : 6 साल की बच्ची के रेप और मर्डर मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, बच्ची का सगा चाचा ही निकला हत्यारा, ऐसे दिया वारदात को अंजाम…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने मोहन नगर थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम से रेप और हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या की गई है। इस मामले में नाबालिग का सगा चाचा ही हत्यारा निकला। पहले बच्ची को गला दबाकर मारा फिर पड़ोसी को फंसाने उसकी कार में लाश को डाल दिया। इस पूरे मामला का खुलासा दुर्ग पुलिस ने कर दिया है।

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के बाद लाश छुपाने के लिए आरोपी ने पड़ोसी की कार का इस्तेमाल किया था। आरोपी को मालूम था कि कार का एक डोर खराब है, जिसका उसने शव छिपाने के लिए इस्तेमाल किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कार मालिक निर्दोष है।

दिनांक 06.04.2025 केे करीबन सुबह 08ः00 बजे 06 वर्षीय बालिका जो ओम नगर स्थित अपने घर से कन्या भोज हेतु अपनी बुआ के घर पडोस में गई थी जो अपने घर 10ःबजे तक वापस नहीं आने पर उसके परिजन आस-पास पता तलाश करने लगे जिसका पता नहीं चलने पर परिजन द्वारा थाना मोहन नगर में सूचित करने पर थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 133/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध अपहृता की पता-तलाश कि जा रही थी कि करीबन शाम 07 बजे प्रार्थी के पडोस में खडे़ काले रंग की जेस्ट कार क्रमांक CG-11-AX-2219 के सीट के नीचे बालिका पड़ी होने की सूचना मिलने पर पिडिता को तत्काल शासकीय अस्पताल दुर्ग ले जाया गया जहॉ डॉक्टर द्वारा चेक करने पर बालिका की मृत्यु होना बताया।
उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) द्वारा घटना के आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री चिराग जैन (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक हेमप्रकाश नायक एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्ग श्री अजय कुमार सिंह (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक शिव चंद्रा के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानें की एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था।
गठित विशेष टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के आरोपी से पूछताछ किया गया जो बताया कि वह नशे का आदी है बालिका को अपने मकान के ऊपर वाले रूम में ले जाकर अनाचार कर अपने आप को बचाने के लिए बालिका का हत्या कर खड़ी कार के सीट के नीचे डाल देना स्वीकार किया आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1), 64(2f), 65(2), 66, 238A बीएनएस, पाक्सो एक्ट की धारा 6 जोड़ कर आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू एवं थाना मोहन नगर के समस्त स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही।

बच्ची का किया गया अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिजनों को बच्ची का शव सौंप दिया गया। जिसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button