छत्तीसगढ़
CG ब्रेकिंग : 138 शिक्षकों पर गिर सकती हैं निलंबन की गाज, मिला दो दिनों का अल्टीमेटम, डीईओ ने बीईओ को दिया निर्देश, जानिए पूरा मामला…..

दुर्ग। युक्तियुक्तकरण के तहत काउंसलिंग के बाद शिक्षकों के पदस्थापना आदेश जारी किया गया था। जारी आदेश के विरूद्ध जिले के प्रभावित शिक्षक पदस्थापना ग्रहण न कर 147 शिक्षक उच्च न्यायालय बिलासपुर में वाद दायर किये। आज मामले में 147 प्रकरणों की सुनवाई हुई, जिसमे से 138 प्रकरणों को अमान्य एवं 9 प्रकरणों को मान्य किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुये शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करने को कहा है। 18 जुलाई तक अगर शिक्षक कार्यभार ग्रहण नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्देश दिया हैं।