छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग: बकरा चोर के गिरोह पर कार्यवाही,लग्जरी गाड़ी से करते थे तस्करी,1 दुकानदार समेत 6 आरोपी गिरफ्तार..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बकरा चोरी करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी जायलो कर से चोरी करने के लिए पहुंचते थे। पुलिस ने एक दुकानदार समेत 6 आरोपियों को पकड़ा है। गिरफ्तार अशरफ, अकरम, ईरशाद पूर्व में भी बकरा चोरी के प्रकरण में भिलाई दुर्ग जेल में सजा काट चुके है।

17 नग बकरा चोरी

ग्राम बिठिया निवासी गोविंद यादव ने थाना खरोरा में बकरा चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि वह बकरा/बकरी पालन करता है। 15-16 सितम्बर की रात अज्ञात चोर घर के कमरे के दरवाजे को बाहर से लगाकर कोठा (कमरा) का ताला तोडकर अंदर रखे 17 नग बकरा/बकरी को चोरी कर ले गया। पुलिस ने धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के तहत पंजीबद्ध किया।

सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से पकडाए

एसएसपी के निर्देश पर क्राईम व थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों की जाँच की गई। साथ ही मुखबिर भी लगाये गए। आरोपियों के द्वारा भागने में कई रास्तों का उपयोग किया गया था। मार्गो में लगे सैकड़ो सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों को खंलागते हुये वाहन एवं आरोपियों को फालो किया गया। इसी बीच कुछ फुटेजों में आरोपियों को चिन्हांकित किया गया।

9 बकरा जब्त, 9 को बेच दिए

मामले में आरोपी मोह. अशरफ कुरैशी, मोह. अकरम, मोह. सरवर, मोह. ईरशाद कुरैशी एवं मोह. हुसैन को पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किये। साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी की 8 बकरा/बकरी जब्त किया गया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शेष 9 बकरा/बकरी को दुर्ग निवासी सोहेल खान के पास बिक्री कर दिए थे।

पुलिस ने सोहेल खान की पतासाजी कर उसे भी पकड़कर पूछताछ की गई। सोहेल खान ने बताया कि उसके द्वारा 9 बकरा/बकरी को काट कर बेच दिया।

6 आरोपियों को गिरफ्तार

सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 8 बकरा/बकरी, घटना से संबंधित 5,500 रूपये, 1 नग जायलो चारपहिया वाहन व 1 नग मोटर सायकल कुल कीमत 6,50,000 रूपये को जब्त किया गया। प्रकरण में धारा 238(ग), 317(2), 3(5) बी.एन.एस. जोड़ी जाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

आरोपी मोह. अशरफ कुरैशी, मोह. अकरम एवं मोह. ईरशाद कुरैशी पूर्व में भी बकरा/बकरी चोरी के प्रकरण में भिलाई दुर्ग से जेल निरूद्ध रह चुके है।

गिरफ्तार आरोपी

01. मोह. अशरफ कुरैशी पिता सलीम कुरैशी उम्र 21 साल निवासी शिवाजी चौक वार्ड क्र. 24 चरौदा थाना भिलाई जिला दुर्ग।

02. मोह. अकरम पिता अब्दुल हसन कुरैशी उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्र. 10 सिलयारी गायत्री मंदिर के पास पुलिस चौकी सिलयारी थाना धरसींवा रायपुर।

03. मोह. सरवर पिता मोह. सलीम उम्र 20 साल निवासी संगम चौक वार्ड क्र. 24 चरौदा थाना भिलाई जिला दुर्ग।

04. मोह. ईरशाद कुरैशी पिता मोह. ईजराइल उम्र 22 साल निवासी फरीद नगर निजामी चौक थाना सुपेला जिला दुर्ग।

05. मोह. हुसैन पिता मोह. अकबर उम्र 19 साल निवासी फरीद नगर निजामी चौक थाना सुपेला जिला दुर्ग।

06. सोहेल खान पिता शेख शाहरूख उम्र 24 साल निवासी फरीद नगर निजामी चौक थाना सुपेला जिला दुर्ग।

Related Articles

Back to top button