CG में बैंक के ब्रांच मैनेजर का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव,गले में बंधी थी बेडशीट,जाँच में जुटी पुलिस…
बिश्रामपुर, 04 जनवरी 2025| छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आईसीआईसीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर ओ. लोहित विज (32) का शव उनके घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का शव उनके मकान के ऊपरी मंजिल पर स्थित कमरे में मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया है। परिजनों के केरल से लौटने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?
मृतक ओ. लोहित विज नगर पंचायत शिवनंदनपुर के मुख्य मार्केट स्थित पुराने थाना भवन के समीप रहते थे। वह आईसीआईसीआई बैंक सूरजपुर में बतौर ब्रांच मैनेजर कार्यरत थे।। खाना खाने के बाद उन्होंने अपनी मां और नानी से बातचीत की और फिर ऊपर के कमरे में सोने चले गए।
रात करीब 11:30 बजे बैंक में उनके सहकर्मी योगेंद्र साहू ने मृतक के मामा विनोद कुमार को फोन कर बताया कि लोहित उनका फोन नहीं उठा रहे हैं। मामा ने तुरंत भांजे को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब वे उनके कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा धक्का देकर खोला गया।
गले में बंधी थी बेडशीट, बेड पर बेसुध पड़े थे लोहित
कमरे के अंदर जाकर मामा ने देखा कि लोहित बेड पर बेसुध पड़े हुए हैं और उनके गले में बेडशीट लिपटी हुई थी। इसके बाद आसपास के पड़ोसियों को सूचना दी गई और तुरंत उन्हें केंद्रीय चिकित्सालय बिश्रामपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।