CG ब्रेकिंग : इस पंचायत के 16 पंचों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, सरपंच पर लगाए ये गभीर आरोप, जाने क्या है पूरा मामला….

जशपुर। जशपुर जिले के ग्राम पंचायत बगिया में 20 में से 16 पंचों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की वजह सरपंच की मनमानी बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला जशपुर के ग्राम पंचायत बगिया का है। बताया जा रहा है कि यहां पंचायत की सरपंच राजकुमारी पर पंचों ने मनमानी पूर्वक काम करवाने का आरोप लगाया है। जहां पंचायत के 20 पंचों में से 16 ने सरपंच के नाम पत्र लिखकर अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया गया।
वायरल पत्र में पंचों ने क्या लगाया है आरोप
वायरल इस्तीफा पत्र में पंचों ने आरोप लगाया है कि पंचायत की सरपंच राजकुमारी मनमाने ढंग से काम करवा रही हैं। न तो पंचों को पूछा जा रहा है और न ही बताया जा रहा है। ऐसे में पंचो ने खुद के पंच होने या न होने से कोई फर्क नहीं पड़ने की बात कहते हुए सामूहिक इस्तीफे का पत्र सरपंच के नाम लिखा है। वायरल इस्तीफा पत्र में पंचायत के 20 वार्ड पंचों में से 16 के हस्ताक्षर हैं।




