छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, भाई-बहन और माँ की कमरे में मिली लाश, फांसी के फंदे से लटका था पिता का शव, जताई जा रही ये आशंका…..

महासमुंद। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां आदिमजाति विभाग में प्यून के पद पर पदस्थ कर्मी और उसकी पत्नी समेत दो बच्चों की मिली है। इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। बताया जा रहा है कि मृतक की लाश फांसी के फंदे पर मिली है, जबकि उसकी पत्नी और दोनों बच्चे की मौत जहर सेवन से होने की बात कही जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों के साथ ही एसपी मौके पर पहुंचे हुए है।

जानकारी के मुताबिक ये घटना महासमुंद जिले के बागबहरा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। पुलिस के मुताबिक यहां के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बसंत पटेल का परिवार निवास करता था। कल शाम के बाद से ही घर का दरवाजा काफी समय तक नही खुलने पर आस पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने अंदर जाकर देखा तो बसंत पटेल की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। वहीं उसकी पत्नी भारती पटेल, 11 साल की बेटी सेजल और 4 साल का बेटा कियांश पटेल की लाश घर के कमरे में पड़ी हुई थी।

पुलिस की प्राथमिक जांच में ये पता चला है कि महिला और बच्चों की मौत जहर सेवन से हुई है। जिससे पुलिस ये आशंका जता रही है कि मृतक ने पहले अपने पत्नी और बच्चों को जहर देकर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक बसंत पटेल आदिमजाति विभाग में भृत्य के पद पर पदस्थ था। पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि आखिर किन कारणों से परेशान होकर मृतक ने अपने पूरे परिवार को खत्म कर खुद भी मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button