छत्तीसगढ़
CG ब्रेकिंग : रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के एसी कोच में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम……
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दुर्ग रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन के एक बोगी में भीषण आग लग गई। आग की इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद फौरन फायर ब्रिगेड की टीम को रवाना किया गया। फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
बताया जा रहा है कि आग ट्रेन के थर्ड एसी कोच में लगी थी। राहत की बात यह रही कि जिस कोच में आग लगी थी वह कोच रेलवे स्टेशन से दूर था। फायर ब्रिगेड की टीम कोच के कांच को तोड़कर आग बुझाने में लगी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गुड शेड यार्ड है, जोकि दुर्ग स्टेशन में है। इस स्थान पर खाली ट्रनों को खड़ा किया जाता है। इसी दौरान यहां पर एक खड़ी ट्रेन के एसी कोच में भीषण आग लगी है।