छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : ASI के बेटे समेत तीन छात्र नदी में डूबे, ऐसे हुए हादसे के शिकार, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…..

जांजगीर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। एएसआई के बेटे समेत तीन नाबालिग बच्चे हसदेव नदी में नहाने के दौरान बह गए। तीनों बच्चे घर से घूमने जाने की बात कह साइकिल से निकले थे। नदी के किनारे तीनों बच्चों के साइकिल,कपड़े,चप्पल और एक बच्चे का मोबाइल मिला है। बच्चों की तलाश जारी है। इसके लिए एनीकेट से नदी में जल प्रवाह को बंद करवाया गया है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार मनका पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले तीन छात्र नेलशन एक्का उम्र 14 वर्ष पिता नजारियुस एक्का कक्षा नौवीं, यश उर्फ युवराज राठौर उम्र 14 वर्ष पिता दिनेश राठौर कक्षा आठवीं, रुद्र राज उम्र 11 वर्ष पिता जयचंद राज कक्षा पांचवीं में पढ़ते थे। तीनों एक साथ स्कूल आना जाना करते थे।

स्कूल की छुट्टी होने के चलते वे घर पर थे। फिर तीनो छात्र एक साथ घर पर भालेराव मैदान जाने के लिए सुबह 11 बजे से निकले थे। वहां से वे हनुमान धारा चले गए और किनारे पर सायकिल छोड़ कपड़े उतार नदी में नहाने उतर गए। कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें नदी के टापू के पास नहाते हुए देखा। शाम तक जब बच्चे घर नहीं आए तो उनकी तलाश शुरू हुई। तीनों बच्चों के अभिभावक एक– दूसरे के घरों में पूछताछ करने गए।

लापता बच्चों में नेलशन एक्का सक्ती थाने में पदस्थ एएसआई नजारियुस एक्का का पुत्र है। उसके पास मोबाइल फोन था। घर वालों ने उसे कई बार फोन किया पर फोन रिसीव नहीं हुआ। इसकी जानकारी चांपा थाने में दी गई। जिस पर पुलिस लोकेशन निकाल कर हनुमान धारा पहुंची। यहां त्रिदेव घाट के पास तीनों बच्चों का सायकिल,कपड़ा और चप्पल पड़ा था। ये वही कपड़े थे जो बच्चे घर से पहन कर निकले थे। मोबाइल पर कई फोन आए थे जो रिसीव नहीं हुए थे। सूचना पर पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया पर रात होने के चलते रेस्क्यू रोक दिया गया।

सूचना मिलने पर चांपा एसडीएम पवन कोसमा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू के लिए राजस्व एवं पुलिस के अलावा नगर सेना तथा एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई है। एनीकेट से हसदेव नदी के जल प्रवाह को बंद करवाया गया है। फिलहाल अब तक बच्चों का पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

Back to top button