छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : सैफ अली खान पर हमला मामले में बड़ा एक्शन, आरोपी को दुर्ग RPF पोस्ट ने किया गिरफ्तार, मुंबई पुलिस को सौंपने की तैयारी……

रायपुर। सुपर स्टार सैफ अली खान पर हमला मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जिसका नाम आकाश बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह मुंबई से हावड़ा जाने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से सफर कर रहा था।

दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस जब दुर्ग पहुंची, तो आकाश को उतार लिया गया और अब वह पुलिस कस्टडी में है। मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी गई है और मामले की जांच के लिए एक टीम दुर्ग के लिए निकल चुकी है।

बता दें कि सैफ अली खान पर हमले के बाद मुंबई पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध आरोपी की फोटो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की थी। इस जानकारी में संदिग्ध व्यक्ति के पास मिले मोबाइल नंबर और फोन की IMEI नंबर का भी जिक्र किया गया है। पुलिस ने जो जानकारी शेयर की है, उसके मुताबिक राजेंद्र कोड़ोपे तहसील डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव बताया गया था। इस जानकारी के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम दोनों ही एक्टिव थी और सरगर्मी के साथ आरोपी की तलाश में थी। इस बीच आज दुर्ग आरपीएफ पोस्ट की टीम ने एक आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button