छत्तीसगढ़
CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के 7 पुलिस अफसर बने IPS, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश,देखिए लिस्ट

डेस्क : छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा (SPS) के सात अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) कैडर में पदोन्नत किया गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह पदोन्नति दिल्ली में 6 अगस्त को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक के बाद मिली हरी झंडी के आधार पर की गई है।
पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में पंकज चंद्रा, भावना पाण्डेय, विमल कुमार बैस, हरीश राठौर, वेदव्रत सिरमौर, राजश्री मिश्रा और श्वेता सिन्हा शामिल हैं। इन अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा और अनुभव के आधार पर IPS कैडर में शामिल किया गया है।