छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : नहीं रहे छत्तीसगढ़ के IPS अफसर प्रखर पाण्डेय, हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर……

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बेहद दुखद खबर है। आईपीएस प्रखर पांडेय का रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें उपचार के लिए भिलाई से रायपुर लाकर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

बताया जा दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल भिलाई से रायपुर लाया गया। अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।1995 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर प्रखर पांडेय को 2015-16 आईपीएस अवार्ड हुआ था।

वे वर्तमान में पुलिस मुख्यालय रायपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर सीआईडी विभाग में सेवा दे रहे थे। वे कबीरधाम सूरजपुर एवं दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में वे तीन बार रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में बिलासपुर और राजनंदगांव में भी सेवाएं दे चुके हैं। छत्तीसगढ़ सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कल्याण एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रखर पांडेय के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है

Related Articles

Back to top button