CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में बड़ी वारदात, एक ही परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतारा, फिर जमीन में गाड़ दी सब की लाश, खौफनाक मंजर देख पुलिस भी हैरान रह गई हैरान……

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गयी। उसके बाद उनकी लाश को जमीन में दफना दी गयी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फेल गई है।
मामला खरसिया तहसील समीपस्थ ठुसेकेला गांव के राजीव नगर मोहल्ले का है। यहाँ एक बंद घर से आने वाले बदबू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था। काफी दिन से कमरे से तेज बाबू आ रही थी। मोहल्लेवासियों को किसी अनहोनी घटना की आशंका हुई। जिसके चलते मोहल्लेवासियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी। जब पुलिस कमरे में पहुंची तो जगह जगह खून के छींटे मिले। जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गयी। जानकारी के अनुसार, बुधराम उरांव, उसकी पत्नी बच्चे समेत पांच लोगों की लाश घर के कमरे के भीतर ही जमीन में दफना दी गई है।
जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। जिला मुख्यालय से पुलिस बल आलाधिकारियों की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। घर के अलावा आसपास के परिसर को सील कर दिया है। फिलहाल अभी तक जमीन की खुदाई शुरू नही हो पाई है। जमीन में लाश दफनाए जाने की चर्चा से आसपास से बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जुटने लगी है।