छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री ने बुलायी सभी मंत्रियों की बैठक, इस तारीख को होगी मीटिंग, लिए जा सकते है बड़े फैसले…..

रायपुर। मुख्यमंत्री ने 9 जनवरी को सभी मंत्रियों की बैठक बुलायी है। ये बैठक 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। माना जा रहा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी मंत्रियों से अपडेट मुख्यमंत्री लेंगे। उसके बाद चुनाव की तारीखों पर निर्णय लिया जायेगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इससे पहले रविवार की देर रात कोर कमेटी की बैठक में पहुंचे थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित कुछ और शीर्ष नेता मौजूद थे। बैठक में नगरीय चुनाव व कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा की गयी। पार्टी के अंदरुनी सूत्र बताते हैं कि चुनाव को लेकर कोर कमेटी में एक राय नहीं थी। कोर कमेटी के कुछ मेंबर चुनाव को कुछ वक्त के लिए टालने के पक्ष में थे, तो कुछ इस मसले में जनता के बीच गलत संदेश जाने की बात कह रहे थे। रात एक बजे तक ये बैठक चली।

Related Articles

Back to top button