CG ब्रेकिंग : करोड़ों की जमीन हेराफेरी मामले में पटवारी सस्पेंड, कलेक्टर ने पटवारी सहित 10 के खिलाफ दिया FIR का आदेश, जाने पूरा मामला…..
![](https://nayabharat.live/wp-content/uploads/2025/02/IMG_8216.jpeg)
कोरबा। जिले के करतला तहसील से करोड़ों की जमीन की हेराफेरी का मामला सामने आया है। यहां पटवारी ने 250 एकड़ से अधिक शासकीय भूमि को रिकार्ड में निजी बनाकर बेच दिया। जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद कलेक्टर अजीत वसंत ने पटवारी को सस्पेंड करने के साथ ही भूमि स्वामियों के खिलाफ FIR का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि पटवारी ने अपने काम के लिए एक असिस्टेंट कम्पयूटर आपरेटर अपाइंट कर रखा था। जिसने भूमाफियाओं के साथ मिलकर ये पूरा खेला कर दिया। वहीं कलेक्टर के आदेश के बाद राजस्व विभाग के साथ ही भू-माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सरकारी जमीन की अफरा-तफरी का ये पूरा मामला करतला तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 34 ग्राम चोरभट्ठी का है। बताया जा रहा है कि यहां पदस्थ पटवारी लोकेश्वर मैत्री ने ढाई सौ एकड़ से अधिक शासकीय भूमि को निजी भूमि बनाकर नियम विरूद्ध बटांकन दर्ज किया गया। इसके बाद सरकारी जमीन को निजी बताकर भूमि स्वामियों के नाम पद दर्ज कर दिया।बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन के निजी खाता धारकों के नाम पर दर्ज होने की शिकायत पर कलेक्टर अजीत वसंत ने जांच के निर्देश दिये थे। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जब इस मामले की जांच शुरू की, तो कई चौकाने वाली जानकारी सामने आयी।
रिकार्ड में सरकारी जमीन को बताया निजी
पटवारी हल्का नंबर 34 ग्राम चोरभट्ठी के पटवारी लोकेश्वर मैत्री द्वारा ग्राम चोरभट्ठी में स्थित भूमि मूल खसरा नंबर 223, 265, 312, 503, 980 को 10 व्यक्तियों के नाम पर आरडी सीरिज में दर्ज कर 24.10.2024 को सत्यापित किया गया। प्रतिवेदन में बताया गया कि उक्त खसरा नंबर एवं रकबा अन्तर्गत भूमि स्वामी बने विजय पिता मेलाराम, नवीन बहादुर पिता हरी बहादुर, गजानंद पिता हीरादास, रामेश्वर पिता सहेत्तर, धनेश पिता परसराम, हीरादास पिता भुवनदास, भालेश्वर पिता शिवकुमार, विनोद विश्वास पिता विवेक विश्वास, दोमेंन्द्र प्रसाद पिता महावीर, ज्योति राय पिता प्रिंस राय को भूमि स्वामी बनाया गया है।
जांच प्रतिवेदन में बताया गया कि खसरा नंबर एवं रकबा 223/7, 265/7, 312/8, 503/10, 980/7 रकबा क्रमशः 2.500, 2.430, 1.980, 1.560, 1.852 हेक्टेयर भूमि एक्सिस बैंक रायपुर छत्तीसगढ़ में 27.12.2024 से बंधक है। उक्त भूमि का वर्तमान भूमि स्वामी रामेश्वर पिता सहेत्तर है। इसी तरह 223/9, 265/9, 312/10, 503/12, 980/9 रकबा क्रमशः 2.500, 2.199, 1.560, 1.880, 1.202 हेक्टेयर भूमि इसाफ स्माल फायनेंस बैंक चांपा में 21 जनवरी 2025 से बंधक है। उक्त भूमि का स्वामी वर्तमान में हीरादास पिता भुवन दास है। इसी तरह खसरा नंबर 223/12, 265/12, 312/13, 503/15, 980/12 रकबा क्रमशः 2.500, 2.850, 2.400, 1.640, 0.640 हेक्टेयर भूमि एक्सिस बैंक रायपुर छत्तीसगढ़ में बंधक है। उक्त भूमि का स्वामी वर्तमान में दोमेंन्द्र प्रसाद पिता महावीर है।
10 भू-स्वामियों के खिलाफ FIR दर्ज
तहसीलदार करतला के जांच प्रतिवेदन में बताया गया है कि उक्त भूमि अधिकार अभिलेख वर्ष 1954-55 में 223/ 1, 265/1, 312/1 रकबा क्रमशः 43.94, 0.24, 10.03 एकड़ भूमि छोटे झाड़ के जंगल मद में दर्ज है एवं ख.नं. 503/1, 980/1 रकबा क्रमशः 17.68, 17.60 एकड़ भूमि अधिकार अभिलेख 1954-55 में बड़े झाड़ के जंगल मद में दर्ज है। जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद कलेक्टर अजीत वसंत ने तत्काल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा को लगभग 250 एकड़ भूमि से अधिक को पुनः शासकीय भूमि में दर्ज करने के निर्देश दिये है। वहीं कलेक्टर अजीत वसंत ने इस फर्जीवाड़े के आरोपी पटवारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। वहीं कलेक्टर ने पटवारी सहित इस खेल के मास्टर माइंड पटवारी का असिस्टेंट व कम्पयूटर आपरेटर बिट्टू चौहान सहित 10 भू-स्वामियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है।