छत्तीसगढ़
CG ब्रेकिंग : डीपीआई ने जारी किया आदेश, अब स्कूलों में पढ़ाई जाएगी बारहखड़ी…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को भाषा सीखाने के लिए बारहखड़ी पढ़ाई जाएगी। डीपीआई ऋतुराज रघुवंशी ने इसके आदेश जारी किए हैं। आदेश परिपालन हेतु सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मिशन समन्वयकों को भिजवाए गए है।
शासन के पत्र के बाद डीपीआई ऋतुराज रघुवंशी ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालकों,जिला शिक्षा अधिकारियों और समस्त जिला मिशन समन्वयकों को निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए है। इस हेतु प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवं संकुल समन्वयकों को पत्र जारी करने और निरीक्षण के दौरान निर्देशों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
देखें आदेश….