CG ब्रेकिंग : विद्युत सब स्टेशन में लगी भीषण आग, कई ट्रांसफार्मर आए आग की चपेट में, दूर-दूर तक नजर आई लपटें, मचा हड़कंप…..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में रायगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कोतरा रोड के पास स्थित सब स्टेशन में भीषण आग लग गई है। स्टोर में रखे 300 से अधिक ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन ट्रांसफार्मरों में आग पकड़ने की वजह से लपटें काफी तेज हो गई है, धुआं और आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही है, जिससे राहत कार्य में कठिनाई आ रही है। प्रशासन ने आस पास के घरों को सतर्क किया है।
बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और रायगढ़ एसपी स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। रायगढ़ विद्युत विभाग के अधिकारी गुंजन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टोर में रखे अधिकतर ट्रांसफार्मर फेल्ड (खराब) थे, इसलिए उनकी कीमत बहुत अधिक नहीं थी। प्रारंभिक आंकलन के अनुसार इस हादसे में अब तक लगभग 25 से 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।