छत्तीसगढ़
CG ब्रेकिंग : EOW-ACB की छापेमार कार्रवाई, सराफा कारोबारी के घर और दुकान पर दी दबिश, पूछताछ जारी…..

राजनादगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। त्योहारी सीजन के बीच सराफा कारोबारी के ठिकानों पर छापा पड़ा है। चार गाड़ी में अधिकारियों की टीम पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक, ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने आज शहर के जसराज शांतिलाल बैद फर्म के मोहनी ज्वेलर्स में छापेमारी की है। व्यापारी के नंदई चौक स्थित घर और गुड़ाखू लाईन स्थित दुकान में अधिकारियों की टीम पहुंची है। दस्तावेज की जांच की जा रही है।