छत्तीसगढ़
CG ब्रेकिंग : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेटे चैतन्य से मिलने पहुंचे ईडी दफ्तर, पत्नी, बहू-बेटियां और नाती भी रहे मौजूद…..

रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल बेटे चैतन्य से मुलाक़ात करने रायपुर के सुभाष स्टेडियम स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी, चैतन्य की पत्नी, बेटियां और नाती भी पहुंचे थे।
गौरतलब है कि सोमवार को चैतन्य की 14 दिन की न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। उस दौरान उन्हें एक दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। इसके बाद ईडी ने चैतन्य की कस्टोडियल रिमांड की मांग की थी। मंगलवार 19 अगस्त को विशेष अदालत ने ईडी की अर्जी मंजूर करते हुए चैतन्य को 23 अगस्त तक रिमांड पर भेजा था, ताकि एजेंसी उनसे गहन पूछताछ कर सके।
फिलहाल चैतन्य से ईडी द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है। एजेंसी इस दौरान शराब घोटाले से जुड़ी नई कड़ियों और कथित वित्तीय लेन-देन की जानकारी जुटाने में लगी है।