छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : स्वास्थ्य मंत्री के काफिले की गाड़ियां हुई दुर्घटनाग्रस्त, आपस में टकराई छत्तीसगढ़ के दो भाजपा की विधायकों की कार, ऐसे हुए सड़क हादसे के शिकार….

दुर्ग। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां दो भाजपा विधायकों की कार आपस में टकरा गई। MLA ललित चंद्राकर और डोमन लाल कोर्सेवाड़ा की कार आपस में भिड़ गई। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के काफिले के साथ दोनों विधायक चल रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल आज दुर्ग जिले के दौरे पर हैं। वे अलग-अलग अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं। मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के काफिले के साथ दुर्ग ग्रामीण विधायक MLA ललित चंद्राकर और अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा की गाड़ी भी चल रही थी। इसी दौरान दोनों की गाड़िया आपस में भिड़ गई। पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे की गाड़ी के साथ भी इसी तरह की घटना हुई है। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

आपको बता दे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने दौरे की शुरुआत दुर्ग के जिला अस्पताल से की। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और निरीक्षण के बाद संतोष व्यक्त किया कि अस्पताल की स्थिति में पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है।

मरीजों से बातचीत के दौरान मंत्री ने पाया कि अधिकांश मरीज अस्पताल की सुविधाओं से संतुष्ट हैं, हालांकि कुछ खामियों पर उन्होंने नाराजगी भी जताई। उन्होंने स्वीकार किया कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी एक बड़ी समस्या है, जिसे दूर करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। भर्ती प्रक्रिया जारी है और सरकार सुनिश्चित कर रही है कि स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी न रहे।

मंत्री ने घोषणा की कि सुपेला में जल्द ही 100 बिस्तरों का नया अस्पताल खोला जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत 70 प्रतिशत लोगों को लाभ पहुंचाने की प्रतिबद्धता भी जताई।

इस दौरे के दौरान मंत्री ने अस्पतालों की अन्य जरूरतों और जनता की शिकायतों को गंभीरता से लिया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button