छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : गर्मी की छुट्टी में स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप लगाने गाइडलाइन जारी, शिक्षा सचिव ने सभी कलेक्टर और डीईओ को जारी किया आदेश, देखें गाइडलाइन…..

रायपुर। गर्मी की छुट्टी के दौरान स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप लगाने को लेकर गाइड लाइन जारी कर दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा सचिव ने सभी कलेक्टर और डीईओ को आदेश जारी किया है। शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने 9 बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया है।

शिक्षा सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि 1 मई से 15 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश है। इस दौरान स्कूली बच्चों के लिए रचनात्मक गतिविधियां संचालित कर उनमें कौशल का विकास किया जा सकता है। हालांकि ये आयोजन स्वैच्छिक रहेगा। समर कैंप के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से कोई बजट नहीं जिया जायेगा।

समर कैंप में चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध, कहानी, हस्तलिपी लेखन, नृत्य व खेलकूद का आयोजन कराया जा सकता है। साथ ही समर कैंप में अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञों को बुलाकर उनका मार्गदर्शन भी बच्चों को दिलाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button