रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान का उठाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राइस मिलर्स एसोसिएशन ने अब प्रदेशभर में धान का उठाव नहीं करने का ऐलान किया है। ऐसे में अब छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर संकट आ सकता है। आज रायपुर में हुई आमसभा में प्रदेशभर से राइस मिलर्स शामिल हुए, जिसमें 20 दिसंबर तक लंबित भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर असहयोग आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। 21 दिसंबर को फिर आमसभा होगी, जिसमें आगामी फैसला लिया जाएगा।