CG ब्रेकिंग : पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में 4 गिरफ्तार, पूछताछ कर रही पुलिस,पत्रकारों ने NH किया जाम,इधर हत्या के आरोपी के ठिकाने पर चला बुलडोज़र…
बीजापुर। रायपुर 4 जनवरी 2025। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने ठेकेदार और उसके भाई सहित 4 लोगोें को गिरफ्तार किया है। वहीं इस घटना को लेकर बस्तर के पत्रकार काफी नाराज है। बीजापुर में पत्रकारों ने आज नेशनल हाइवे 63 पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।हत्या के आरोपी के ठिकाने पर चला बुलडोज़र, वहीं पत्रकार की हत्या को लेकर सियासत भी तेज हो गयी है। बीजेपी ने आरोपी ठेकेदार के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज की फोटो को टैग करते हुए इस कांग्रेस पर हमला बोला है।
code>https://x.com/amrit2tweet/status/1875478175758872778?s=46
गौरतलब है कि बीजापुर का युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता था। उसके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस की तफ्तीश में 3 जनवरी की शाम मुकेश के रिश्तेदार के बैडमिंटन कोर्ट परिसर में स्थित सेप्टिक टैंक में मुकेश की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। आरोपियों ने मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या करने के बाद लाश को सेप्टिक टैंक में चुनवा दिया था। हत्या के बाद से बस्तर सहित छत्तीसगढ़ के पत्रकारों में इस घटना को लेकर नाराजगी है। उधर पुलिस ने इस हत्या की वारदात को सुलझाने के लिए लगातार छापामार कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है।
आपको बता दे बीजापुर में 120 करोड़ रूपये के सड़क निर्माण में हुए करोड़ों के घोटाले की खबर मुकेश चंद्राकर ने दिखाकर पर्दाफाश किया था। इस खुलासे के बाद से ही ठेेकेदार सुरेश चंद्राकर मुकेश से नाराज चल रहा था। आरोप है कि ठेकेदार और उसके भाईयों ने मिलकर ही इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद छत्तीसगढ़ छोड़कर फरार हो गये थे। पुलिस की टीम ने दिल्ली सहित अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर ठकेदार सुरेश चंद्राकर उसके भाई रितेश चंद्राकर सहित एक अन्य संदेही को हिरासत में ले लिया है। उधर इस घटना से नाराज पत्रकारों ने आज हत्या के विरोध में नेशनल हाईवे-63 पर चक्का जाम कर दिया।