छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत पहुंचे मौदहापारा थाना, देंगे अपनी गिरफ्तारी, पुलिस स्टेशन के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, देखें वीडियो……

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सूदखोरी, जबरन वसूली और दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए वीरेंद्र सिंह तोमर के मामले ने अब एक बड़ा राजनीतिक और सामाजिक मोड़ ले लिया है। तोमर की कार्रवाई को लेकर राष्ट्रीय क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में लाइव आकर राजधानी रायपुर पुलिस को सीधे धमकी दी थी। इस मामले को लेकर FIR दर्ज किया गया था। अब अपनी गिरफ्तारी देने डॉ. राज शेखावत बुधवार को रायपुर पहुंचे।

आज शाम राज शेखावत अपने कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर के मौदहापारा थाने पहुंचे। हालांकि उन्होंने इस मामले में अपनी जमानत आज ही करवा ली थी। जमानत मिलने के बाद कुछ औपचारिकता बची हुई थी, जिसे पूरा करने के लिए मौदहापारा थाने पहुंचे थे। इस दौरान मौदहापारा थाने के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहा। साथ ही करणी सेना के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में मौजूद रहे।

बता दें कि करणी सेना के प्रमुख डाॅ राज शेखावत ने वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के विरोध में 7 दिसंबर को रायपुर में बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है। शेखावत ने दावा किया हैं कि इस प्रदर्शन में देश भर से करणी सेना के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे। शेखावत ने वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी को राजनीतिक और पुलिसिया साजिश बताते हुये रायपुर में बड़ी रैली का ऐलान किया है।

Related Articles

Back to top button