CG ब्रेकिंग : विधायक की पत्नी पर हमला,शरीर पर चोट के निशान मिले,ICU में भर्ती; जांच में जुटी पुलिस…

डेस्क :बस्तर विधानसभा के कांग्रेस MLA लखेश्वर बघेल की पत्नी सुमित्रा बघेल (51) को जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि उनके शरीर पर चोट के निशान हैं। यह हादसा है या फिर किसी ने उन्हें चाकू से चोट पहुंचाई है, फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
“जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस MLA की पत्नी जगदलपुर स्थित निवास में पति के साथ रहती है। आज सुबह उन्हें आनन-फानन में जगदलपुर के महारानी अस्पताल लाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। उनके करीबियों की माने तो शरीर पर चाकू से आए चोट के निशान हैं। वहीं अस्पताल प्रबंधन की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है।
इस मामले को लेकर जगदलपुर के SP शलभ सिन्हा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि उन्हें कुछ चोट आई है। हम जांच कर रहे हैं। उनके घर और परिवार की तरफ से भी अभी तक कोई संपर्क नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



