छत्तीसगढ़

CG Breaking News- सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप: तीन मंजिला दुकान के ऊपर माले में लगी भीषण आग, तीन लोग झुलसे….

बिलासपुर: बिलासपुर में एक मकान में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से ब्लास्ट हो गया। तेज धमाके के साथ ब्लास्ट से आग लग गई जिसमें तीन लोग झुलस गए। इसके अलावा मकान के ऊपर और नीचे स्थित गोदाम और दुकान में लाखों का माल और घर का सामान जल गया मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

आज दोपहर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा स्थित तैयबा चौक में यह घटना घटित हुई। यहां अंसारी बैग नामक व्यक्ति की मकान दुकान और कारखाना है। तीन मंजिला मकान के नीचे बैग दुकान स्थित है बीच वाले फ्लोर पर उसका परिवार रहता है जबकि तीसरी मंजिल पर उसका बैग का कारखाना स्थित है। आज रविवार की दोपहर उसके घर में खाना बनाते समय सिलेंडर के गैस के रिसाव से ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के चलते हुए तेज धमाके की आवाज से आसपास के लोग सहम गए। वही धमाके के चलते आग भड़क उठी। हादसे में तीन लोग झुलस गए। जिन्हे सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

आग ने देखते ही देखते पूरे तीन मंजिला मकान को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते मकान के अलावा नीचे स्थित दुकान और ऊपर की मंजिल में बनी बैग की फैक्ट्री भी जल गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की पर भीषण आग बेकाबू हो गई। आस पास के घरों और दुकानों में आग फैले इससे पहले पुलिस के द्वारा सूचना देने पर दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अन्यथा आग आसपास की दुकानों और घरों को अपनी चपेट में लेकर बड़ा नुकसान फैला सकती थी।

वही आग पर काबू पाने तक घर में रखे समान टीवी, फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन, फर्नीचर,बिस्तर, कपड़े समेत पूरा घर जल गया। इसके अलावा ऊपर के फ्लोर का कारखाना और नीचे का दुकान भी जल गया। आगजनी से लाखों की क्षति हुई है।

अभी कुल कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन नहीं किया जा सकता है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने भी सिलेंडर ब्लास्ट होने से आगजनी को कारण बताया है।

Related Articles

Back to top button