CG Breaking News- राजधानी में ‘न्यूड पार्टी’ विवाद: सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल, पुलिस ने दर्ज की दो एफआईआर, 6 आरोपी हिरासत में….

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग्स के बाद अब ‘न्यूड पार्टी’ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर ‘न्यूड पार्टी’, ‘स्ट्रेंजर पार्टी’ और ‘हाउस पूल पार्टी’ जैसे नामों से आयोजनों के पोस्टर वायरल होने के बाद शहर में हड़कंप मच गया। इन पोस्टरों में युवाओं को बिना कपड़ों के पार्टी में आने का न्योता दिया गया था, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन पर सख्त कार्रवाई का दबाव बढ़ गया। आखिरकार, पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
क्या था पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम, पर पिछले कुछ दिनों से कुछ पोस्टर तेजी से शेयर हो रहे थे। इन पोस्टरों में 21 सितंबर को रायपुर में एक ‘न्यूड पार्टी’ आयोजित करने की बात कही गई थी। पोस्टरों में साफ-साफ लिखा था कि पार्टी में शामिल होने वाले लोग बिना कपड़ों के आएंगे। इसके अलावा, पूल पार्टी, शराब और ड्रग्स की भी व्यवस्था होने के संकेत दिए गए थे। ये विज्ञापन @sinful_writer1 जैसे इंस्टाग्राम अकाउंट से फैलाए जा रहे थे, जो आपत्तिजनक सामग्री के लिए जाने जाते हैं।
यह खबर जैसे ही कांग्रेस नेता और हिंदू संगठनों तक पहुंची, उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया। कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि रायपुर जैसे सांस्कृतिक शहर में ऐसी अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक (SSP) से मुलाकात करने की बात भी कही।
पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस हरकत में आई। जानकारी के मुताबिक, भाठागांव स्थित एक फार्महाउस में 21 सितंबर को ‘अपरिचित क्लब’ नाम का एक ग्रुप यह पार्टी आयोजित करने वाला था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तेलीबांधा थाने में दो अलग-अलग FIR दर्ज कीं। जिसमें पहली FIR ‘न्यूड पार्टी’ के आयोजकों पर और दूसरी FIR ‘स्ट्रेंजर पूल पार्टी’ के आयोजकों पर दर्ज की गई।
इसके आलावा पुलिस ने फार्महाउस क्लब, पब-पूल और सीन-पूल के संचालकों सहित कुल 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन आरोपियों में से एक व्यक्ति एक मंत्री का करीबी बताया जा रहा है, जिसका नाम पहले भी एक बड़े घोटाले में आ चुका है।
हाई-प्रोफाइल पार्टी और मोटी फीस
पुलिस की शुरुआती जांच में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ‘अपरिचित क्लब’ नाम का यह ग्रुप अलग-अलग फार्महाउस, रिसॉर्ट और होटलों में पार्टियां आयोजित करता था।
न्यूड पार्टी का पूरा प्लान
एंट्री फीस: 40,000 रुपए प्रति व्यक्ति और कपल के लिए 1 लाख रुपए।
समय: रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक।
सुविधाएं: रूम की व्यवस्था और हेरोइन, एमडीएमए जैसे महंगे ड्रग्स का इस्तेमाल।
मेहमान: केवल 18 से 20 चुनिंदा लोग।
खर्च: एक इवेंट पर करीब 10 लाख रुपए का खर्च।
वहीं, ‘स्ट्रेंजर्स पार्टी’ के लिए एंट्री फीस 2 से 5 हजार रुपए रखी गई थी, जिसमें शराब के लिए अलग से पैसे लिए जाते थे।
रद्द हुई पार्टी और ऑनलाइन प्रमोशन
पुलिस कार्रवाई के बाद ‘न्यूड पार्टी’ को रद्द कर दिया गया है। जांच में सामने आया है कि, आयोजकों ने लगभग 10 दिन पहले से सोशल मीडिया पर इसका प्रमोशन शुरू कर दिया था। प्रमोशन के लिए जिस आईडी का इस्तेमाल हो रहा था, उसे अब डिलीट कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, इस इवेंट के लिए 21 युवक-युवतियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया था।
राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान
इस घटना पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल प्रमुख से दो दिनों के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। कुल मिलाकर, यह घटना रायपुर जैसे शहर के लिए एक बड़ा झटका है, अब देखना होगा की पुलिस इस मामले में और कितनी गहराई तक जांच कर पाती है और दोषियों को क्या सजा मिलती है।