CG ब्रेकिंग : एनटीपीसी प्लांट में बड़ा हादसा, मेंटेनेंस के दौरान टूटा प्लेटफॉर्म,इतने मजदूरों की मौत, कई घायल, प्लांट में मची चीख-पुकार…..

बिलासपुर। सीपत स्थित एनटीपीसी प्लांट में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं 10 से 15 मजदूर घायल है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा प्री एयर हिटर प्लेटफार्म के टूट कर गिरने के चलते हुआ है। मेंटेनेंस के दौरान एयर हिटर का लोहे का बड़ा सा हिस्सा टूटकर गिर गया जिससे मजदूर दब गए। अब तक तीन मौतों की खबर सामने आ रही है। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।
बिलासपुर जिले के सीपत में एनटीपीसी का प्लांट है। एनटीपीसी प्लांट के बॉयलर यूनिट नंबर 5 में आज दोपहर 12:00 बजे प्री एयर हीटर प्लेटफार्म मेंटेनेंस का काम चल रहा था इस दौरान मजदूर काम में लगे थे और शटडाउन के दौरान मरम्मत कार्य किया जा रहा था। लोहे का भारी भरकम प्री एयर हीटर प्लेटफार्म एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी गड़बड़ी के कारण चैन टूटने से भारी भरकम लोहे के स्ट्रक्चर का एक हिस्सा नीचे मजदूरों पर गिर गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिस समय हादसा हुआ बॉयलर के अंदर यूनिट क्रमांक 5 में 10 से 15 मजदूर कार्यरत थे। जिनमें से तीन मजदूरों की मौत की खबर आई है। हालांकि एनटीपीसी की ओर से सिर्फ एक मौत की पुष्टि की गई है जबकि सूत्रों के अनुसार भारी भरकम स्ट्रक्चर के गिरने से पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनमें तीन की मौत हो गई है। कुल 10 से 15 मजदूर घटना में घायल हुए हैं।
घायल मजदूर पोड़ी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची। मजदूरों को अस्पताल ले जाने का क्रम जारी है। मौके पर पहुंचे सीपत टीआई गोपाल सतपथी ने बताया कि मृतकों की संख्या की पुष्टि अभी नहीं की जा सकती,अभी रेस्क्यू कार्य जारी है।