छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग – इस मंत्री के PA की हुई छुट्टी, श्रम विभाग ने अटैचमेंट किया समाप्त, जानिए वजह……

रायपुर। उद्योग, श्रम और आबकारी मंत्री के पीए का दायित्व संभाल रहे प्रवीण शर्मा को राज्य सरकार ने हटा दिया है। श्रम विभाग के अवर सचिव कीर्तिवर्धन उपाध्याय ने 2 सितंबर को आदेश जारी करते हुए लिखा है कि 14 मार्च 2024 को राजनांदगांव के श्रम कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रवीण शर्मा को कार्यालयीन कार्य संपादन हेतु श्रम मंत्री के निजी स्थापना में संलग्न कर पदस्थ किया गया था। प्रवीण शर्मा की श्रम मंत्री के निजी स्थापना में अब जरूरत न होने की वजह से उनका संलग्नीकरण तत्काल प्रभाव से समाप्त कर उनके मूल कार्यालय में यथावत पदस्थ किया जाता है।

श्रम मंत्री के पीए को हटा देने से लोग हतप्रभ हैं कि ऐसा क्या हुआ कि मंत्री ने अपने निजी स्थापना के स्टॉफ की छुट्टी कर दी। आदेश की भाषा भी काफी नाराजगी भरा है। उसमें लिखा गया है कि तत्काल प्रभाव से उनका अटैचमेंट समाप्त किया जाता है। ऐसा आदेश तभी निकलता है, जब कोई गंभीर टाईप की शिकायत हो।

बता दें, प्रवीण शर्मा कांग्रेस सरकार में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पीए रहे। दिसंबर 2023 में सरकार बदलने के बाद वे हट गए थे। मगर तीन महीने बाद 14 मार्च 2024 को श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के निजी स्टाफ में उनकी पोस्टिंग हो गई। आमतौर पर पीए की नियुक्ति में काफी सतर्कता बरती जाती है। खासकर, विरोधी पार्टी की सरकार में किसी मंत्री के साथ रहे स्टॉफ को कोई मंत्री अपना पीएस या पीएस नहीं बनाता। मगर जीएडी ने पता नहीं कैसे कांग्रेस सरकार के मंत्री के पीए को बीजेपी सरकार के मंत्री का पीए बनाने का आदेश जारी कर दिया। ये भी एक चौंकाने वाला फैसला रहा।

Related Articles

Back to top button