छत्तीसगढ़
CG ब्रेकिंग : पुलिस आरक्षक की लटकी मिली लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…..

मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में जिला पुलिस बल के आरक्षक ने आत्महत्या कर ली। आरक्षक का नाम नरेश सलामे है, जो अंबागढ़ पुलिस थाने में पदस्थ था। अंबागढ़ चौकी एसडीओपी राजेश्वर दीवान ने उक्ताशय की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, आरक्षक नरेश सलामे ने थाना परिसर के बाहर स्थित अपने क्वाटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अपने तीन बच्चे और पत्नी के साथ सरकारी क्वाटर में रहता था। जवान की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतारकर बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच में जुटी गई है।