CG ब्रेकिंग : 7 संकुल समन्वयकों का इस्तीफा कलेक्टर ने किया मंजूर, कामकाज की होगी जांच, आदेश जारी……

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले के सात संकुल समन्वयकों का इस्तीफा कलेक्टर ने मंजूरकर लिया। इस्तीफा स्वीकार करने के साथ ही कार्यकाल के जांच का आदेश जारी कर दिया है।
बिलासपुर जिले के शहरी क्षेत्र में कार्यरत सात संकुल समन्वयकों द्वारा दिए गए इस्तीफे को कलेक्टर कार्यालय ने मंजूरी दे दी है। व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर पद छोड़ने वाले इन समन्वयकों की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं, कलेक्टर ने सीईओ को इस्तीफा मंजूर करने के साथ ही कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों के आडिट और लेखा-जोखा की जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
शहरी क्षेत्र में पदस्थ सात संकुल समन्वयक मनोज सिंह बिजौर, विकास साहू कुदुदण्ड, योगेंद्र वर्मा मोपका, शेषमणी कुशवाहा चांटिडीह, आशिष वर्मा सिरगिट्टी, प्रभात कुमार मिश्रा तारबाहर और श्रीकांत भगत दयालबंद ने स्वास्थ्यगत और पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए समग्र शिक्षा विभाग के डीएमसी ओम पांडेय को इस्तीफा सौंपा दिया था।
विभाग ने उच्चाधिकारियों को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया था। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इस्तीफा स्वीकार करने के साथ ही कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल को संकुल समन्वयकों के कार्यकाल के दौरान संकुल केंद्रों में हुए प्रशासनिक कार्यों और वित्तीय लेन-देन की जांच का निर्देश भी जारी कर दिया है।
पद छोड़ने से पहले संकुल स्तर पर सभी दायित्वों का निर्वहन पारदर्शिता के साथ किया गया है या नहीं। अचानक एक साथ इस्तीफे के पीछे कहीं कोई विभागीय दबाव या अनियमितता तो नहीं। फिलहाल, इन शिक्षकों को उनकी मूल पदस्थापना शिक्षण कार्य पर वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।



