छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : RPF जवान ने साथी प्रधान आरक्षक की सिर में दागी ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप……

रायगढ़। रेलवे के बिलासपुर रेलवे मंडल से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है रायगढ़ RPF पोस्ट के आरक्षक ने दूसरे आरक्षक को गोली मारी है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है और RPF के उच्च अधिकारी रायगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ रेलवे स्टेशन में आज तड़के 4 बजे के आसपास आरपीएफ पोस्ट के भीतर किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद प्रधान आरक्षक एस लादेर निवासी जांजगीर, ने अपने ही साथी पीके मिश्रा निवासी रिवा, के सिर पर अपनी सर्विस 9 एमएम पिस्टल से 4 राउंड सिर पर गोली चलाकर हत्या कर दी। अचानक रेलवे स्टेशन में गोली चलने की आवाज से यहां मौजूद लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था।

बताया जा रहा कि दोनों एक ही बैचमेट के थे और दोनों की नाइट में ड्यूटी लगी थी। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद के बाद यह घटना घटित हो गई। आरोपी प्रधान आरक्षक एस लदेर को साथी जवानों ने ही हिरासत में ले लिया। बहरहाल गोली कांड के बाद आरपीएफ पोस्ट को सील कर दिया गया है, किसी को भी भीतर जाने नहीं दिया जा रहा है, रायपुर से आईजी के आने के बाद भी आगे की कार्रवाई होने की बात कही जा रही है और उसके बाद भी गोली कांड के असल कारणों का पता चल सकेगा।

Related Articles

Back to top button