CG ब्रेकिंग : सौम्या चौरसिया को ED ने किया अरेस्ट,कल कोर्ट में पेश किया जाएगा,जाने मामला…

डेस्क : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह पूछताछ के लिए बुलाया था, उसके बाद शाम को गिरफ्तारी की है। बुधवार कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा।
“शराब घोटाला मामले में ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। जिसमें 3200 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि, तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED जांच कर रही है। इस घोटाले में राजनेता, आबकारी विभाग के अधिकारी, कारोबारी सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज है।



