छत्तीसगढ़
CG ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, छत्तीसगढ़ में नए डीजीपी की हुई नियुक्ति, इन्हें दी गई जिम्मेदारी…..
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा का कार्यकाल 3 फरवरी 2025 को समाप्त हो गया है। वहीं आज नए डीजीपी का ऐलान हो गया है। अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी होंगे। अरुण देव गौतम को राज्य सरकार ने प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि कल ही अशोक जुनेजा DGP पद से रिटायर हो गए थे। आपको बता दें छत्तीसगढ़ के डीजीपी रहे अशोक जुनेजा का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया। उन्हें पहले 2 बार सेवा विस्तार मिल चुका था। डीजीपी की रेस में आईपीएस अफसर हिमांशु गुप्ता और जीपी सिंह का नाम चर्चा में था। लेकिन सरकार ने अरूण देव गौतम को प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया है।