छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश,IRS तरन्नुम बनी स्टेट GST विशेष आयुक्त…

डेस्क : छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service – IRS) की अधिकारी तरन्नुम वर्मा की प्रतिनियुक्ति को औपचारिक मंजूरी देते हुए उन्हें स्टेट जीएसटी (State GST) में विशेष आयुक्त नियुक्त किया है। यह आदेश शुक्रवार को जारी हुआ, जिसके साथ ही वर्मा का नया प्रशासनिक कार्यक्षेत्र स्पष्ट हो गया। इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग ने मई 2025 से तीन वर्ष की प्रतिनियुक्ति को स्वीकृति दी थी। इस स्वीकृति के बाद अब राज्य स्तर पर भी उन्हें जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।

तरन्नुम वर्मा इस पद पर आते हुए राज्य शासन में प्रतिनियुक्ति पर आने वाली दूसरी IRS अधिकारी बन गई हैं। इससे पहले शीतल वर्मा पिछले करीब 6–7 वर्षों से वित्त विभाग में सेवाएं दे रही हैं और वर्तमान में उनके स्थायी संविलियन को लेकर चर्चा लगातार जारी है। कहा जा रहा है कि अगर यह प्रक्रिया आगे बढ़ती है, तो वित्त विभाग में महिला नेतृत्व का दायरा और मजबूत हो सकता है।

Related Articles

Back to top button