छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने बोर्ड और निगमों में नेताओं की बदली जिम्मेदारियां, इन्हें बनाया कारपोरेशन का चेयरमैन, जानिए किसे कहां की मिली कमान…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने चार नेताओं की बोर्ड और निगमों में जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। इनमें केदारनाथ गुप्ता को अब अपेक्स बैंक याने छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक का अध्यक्ष बनाया गया है। उसी तरह श्रीनिवास मद्दी को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रेवरेज कारपोरेशन, चंद्रकांति वर्मा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग और शालिनी राजपू अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड बनाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निम्नलिखित व्यक्तियों की विभिन्न निगमों/मंडलों/आयोगों में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष पद पर पूर्व में प्रस्तावित नियुक्तियों में संशोधन करते हुए, उन्हें उनके सम्मुख उल्लिखित संबंधित निगम/मंडल/आयोग में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति का अनुमोदन मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया।

1. श्रीमती शालिनी राजपूत-अध्यक्ष, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड

2. श्रीमती चन्द्रकान्ति वर्मा-उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग

3. श्रीनिवास राव मद्दी-अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड रायपुर

4. केदार नाथ गुप्ता-अध्यक्ष, छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर

Related Articles

Back to top button