CG ब्रेकिंग : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्राचार्या इस मामले में निलंबित,जाने मामला…

डेस्क :जांजगीर-चांपा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (Swami Atmanand English Medium School) सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत संचालित होता है, जिसमें बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। इसके बावजूद पामगढ़ के इस स्कूल में प्राचार्या एन.जे. एक्का (NJ Ekka) ने शासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए छात्रों के प्रवेश के नाम पर 15,000 से 20,000 रुपये तक की वसूली की।
अभिभावकों की शिकायत पर खुला मामला
कुछ समय पहले कई अभिभावकों ने प्राचार्या एन.जे. एक्का (NJ Ekka) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि प्रवेश के अलावा टाई-बेल्ट जैसी जरूरी चीजों के नाम पर भी हर छात्र से 300 रुपये लिए गए। यह बात सामने आते ही शिक्षा विभाग (Education Department) ने मामले को गंभीरता से लिया।
जांच में सही पाए गए आरोप
शिकायतों की पुष्टि के लिए विभाग ने एक सदस्यीय जांच समिति बनाई। इस समिति ने स्कूल पहुंचकर दस्तावेज खंगाले और अभिभावकों से बात की। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि आरोप सही हैं। रिपोर्ट में साफ कहा गया कि यह स्कूल सरकारी योजना का हिस्सा है, जिसमें किसी भी प्रकार की फीस वसूली पूरी तरह से गलत है।
तत्काल प्रभाव से निलंबन और अटैचमेंट
जांच रिपोर्ट शिक्षा विभाग के अवर सचिव (Under Secretary) के पास पहुंची, जिसके बाद उन्होंने प्राचार्या एन.जे. एक्का (NJ Ekka) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जांजगीर-चांपा (DEO Office Janjgir-Champa) में अटैच कर दिया गया है।