छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : राजधानी के धरना स्थल पर लगी रोक, दो महीने तक नहीं होंगे धरना-प्रदर्शन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश…..

रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। अगले दो महीनों तक किसी भी प्रकार के धरना, प्रदर्शन या सभा पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर अब फिलहाल कोई भी प्रदर्शन या आंदोलन आयोजित नहीं किया जा सकेगा।

इस संबंध में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, तूता धरना स्थल पर रखरखाव (मेंटेनेंस) कार्य किया जाएगा, जिसके चलते आगामी दो महीने तक वहां किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं होगी।

धरना स्थल के रखरखाव का कार्य नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRANVP) द्वारा किया जाएगा। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि स्थल पर आवश्यक संधारण और सौंदर्यीकरण का काम करीब दो माह तक चलेगा। इस दौरान स्थल को विकास प्राधिकरण के अधीन रखा जाएगा।

कलेक्टर के आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगला आदेश जारी होने तक प्रतिबंध लागू रहेगा।

फिलहाल प्रशासन ने किसी वैकल्पिक धरना स्थल की घोषणा नहीं की है, जिसके कारण राजनीतिक दलों, संगठनों और सामाजिक आंदोलनों को अस्थायी रूप से प्रदर्शन स्थल नहीं मिल सकेगा।

Related Articles

Back to top button