छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के इन 6 नेताओं के चुनाव लड़ने पर लगी रोक, चुनाव आयोग ने अयोग्‍य किया घोषित….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ चुके छह नेताओं को चुनाव आयोग ने अयोग्‍य घोषित कर दिया है। इस संबंध में राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन नेताओं पर तीन साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगाया गया है।

चुनाव आयोग की तरफ से जिन 6 लोगों को अयोग्‍य घोषित किया गया है उनमें दो विधानसभा और चार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। इनमें गुलाब टंडन और रवि दास कोसले ने विधानसभा का चुनाव लड़ा था। हीरा नंद नागवानी, मोहम्‍मद इमरान खान, नूरी खान और राजेश ध्रुव ने लोकसभा का चुनाव लड़ा था।

निर्वाचन व्‍यय जमा न करने के कारण कार्रवाई –

चुनाव आयोग ने इन नेताओं पर कार्रवाई निर्वाचन व्‍यय सही तरीके से जमा नहीं करने के कारण की है। इसके चलते इन्हें तीन साल तक चुनाव में भाग लेने से रोक दिया गया है। इस निर्णय से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है, और यह मामला छत्तीसगढ़ की चुनावी राजनीति में एक अहम मोड़ पर पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button