CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के इस न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, पूरे कोर्ट परिसर को कराया जा रहा खाली…..मचा हड़कंप……

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राजनांदगांव जिला न्यायालय को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी न्यायालय की शासकीय ई-मेल आईडी पर भेजी गई है। जिसके बाद न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा एजेंसिया तत्काल अलर्ट मोड पर आ गई। कोर्ट परिसर को पूरी तरह खाली करा लिया गया।
जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बम निरोधी दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने कोर्ट परिसर में जांच शुरू कर दी। आम लोगों, वकीलों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इस मामले में एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के माध्यम से मिली है। फिलहाल कोर्ट परिसर में किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। पुलिस धमकी भरा मेल भेजने वाले व्यक्ति की लोकेशन का पता लगाने में जुटी हुई है।



