CG ब्रेकिंग : रायपुर के ब्लू वॉटर में डूबे दो स्कूली छात्र, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…..

रायपुर। राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां माना क्षेत्र में स्थित ब्लू वॉटर में नहाने गए दो स्कूली छात्रों के डूबने की घटना से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। यह घटना माना थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पानी में डूबे छात्रों की पहचान जयेश साहू और मृदुल वंजारिया के रूप में हुई है। दोनों छात्र कक्षा 10वीं में पढ़ते थे। बताया जा रहा है कि 7 से 8 दोस्तों का एक ग्रुप आज ब्लू वाटर घूमने पहुंचा था। इसी दौरान सभी ब्लू वाटर में नहाने उतरे, इसी दौरान जयेश और मृदुल गहरे पानी में चले गए और डूब गए। साथियों ने जब उन्हें पानी में डूबता देखा, तो शोर मचाकर आसपास के लोगों से मदद मांगी। वहीं घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
मामले की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
 
				


