छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : कल शाम सीएम हाउस में होगी विष्णुदेव कैबिनेट की अहम बैठक, होली से पहले अचानक इस वजह से बुलाई गई मीटिंग, लिए जा सकते है बड़े फैसले…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक कल 12 मार्च को शाम आयोजित की गई है। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में शाम छह बजे बैठक होगी। बीजेपी की सरकार बनने के बाद यह पहली कैबिनेट की बैठक होगी, जो मुख्यमंत्री निवास में आयोजित की जा रही है।

मुख्यमंत्री निवास में बैठक करने की वजह यह है कि कल शाम विधानसभा का सत्र है। सदन की कार्रवाई कब तक चलेगी, इसका कोई निश्चित समय नहीं। शाम को अगर कुछ आगे-पीछे हुआ तो फिर रात हो जाएगी। फिर कल से होली की छुट्टी लगने जा रही है। दूरदराज के मंत्री कल देर शाम होली मनाने अपने क्षेत्रों के लिए निकल जाएंगे। इसको ध्यान में रखा गया है।

बहरहाल, 13 मार्च से 16 मार्च तक होली की छुट्टी है। इसके बाद चार दिन और सत्र चलेगा। इसमें कई विधेयकों को पारित कराना है। चूकि सारे मंत्री सोमवार से पहले अब रायपुर नहीं लौटने वाले, सो कल कैबिनेट में विधानसभा में पेश होने वाले विधेयकों को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा कुछ विषय और हैं, जिस पर कैबिनेट मुहर लगाएगी।

Related Articles

Back to top button