CG - रिश्वतखोर बाबू निकला धनकुबेर : मिली वेतन से 1500% अधिक संपत्ति, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते पकड़ा था रंगे हाथों, अब हो रहे बड़े-बड़े खुलासे.....

अंबिकापुर। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में सहायक ग्रेड–2 के पद पर पदस्थ सत्येंद्र कुमार सिन्हा अपार संपत्ति का मालिक निकला है। उसे एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम ने 19 हजार रुपए की रिश्वत लेते पिछले महीने 19 सितंबर को रंगे हाथों पकड़ा था। इसके बाद हुई जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। 34 वर्षों की नौकरी में भ्रष्टाचार कर बाबू ने अपने और अपने परिजनों के नाम से काफी संपत्ति जुटाई है।

मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2010 से लेकर 2024 के मध्य ही 10 करोड़ 18 लाख रुपए की संपत्ति बाबू ने कमाई है। 1500% अनुपातहीन संपत्ति अब तक की जांच में सामने आई है। 


अब तक की जांच में जो संपत्ति सामने आई 

 

6sxrgo

1– सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने अपनी पत्नी रंभारति सिन्हा के नाम से वार्ड नंबर 14 सरोवर मार्ग के पास मनेंद्रगढ़ जिला- एम०सी०बी स्थित नजूल प्लट नंबर- 433/2, रकबा 659 वर्ग मीटर भूमि एवं उसके हिस्से में पुराना चीप लेंटरयुक्त मकान क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख रूपये)


(02) –आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर अपने निवासरत मकान के बगल में वार्ड नंबर 14, सरोवर मार्ग के पास, मनेन्द्रग, जिला- एम०सी०बी में एक मंजिला मकान क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रूपये).


(03) –आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर अपने निवासरत मकान के पीछे भूमि पर एक मंजिला मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपये)

(04) –आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी रंभारति सिन्हा के नाम पर बस स्टैण्ड मनेन्द्रग के पास प०ह0नं0- 13, खसरा नंबर-142/43, रकबा 0.020 हे0 भूमि क्रय कर उसमें 03 मंजिला मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रूपये)

(05)– आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी रंभारति सिन्हा के नाम पर मौहारपारा, मनेन्द्रग जिला एम०सी०बी० स्थित नजूल की भूमि पर निर्मित गुरुकुल हाई स्कूल क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपये)

(06)–आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर आमाखेरवा रोड, मनेन्द्रग स्थित खैर माता चौरा के सामने नजूल भूमि क्रय कर उसपर एक मंजिला मकान एवं 04 दुकानों का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रूपये)

(07)– आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर आमाखेरवा रोड, मनेन्द्रग में मण्डल गुरूजी के मकान के बगल में नजूल भूमि क्रय कर उसपर एक मंजिला मकान जिसके भूतल में 02 दुकान एवं प्रथम तल में निवास का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये)

(08)– आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर मनेन्द्रग, हनुमान मंदिर के सामने, नदि पार स्थित नजूल भूमि पर कम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया है जिसमें कुल 05 दुकान है। उक्त कम्प्लेक्स में विद्युत मीटर आरोपी की पुत्री कु० सारांश सिन्हा के नाम पर है। (अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रूपये)

(09) –आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर मनेन्द्रग, हनुमान मंदिर के सामने, नदि पार उरांव मोहल्ला में लगभग 01 एकड़ का प्लट क्रय कर उसमें मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये)

(10)– आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर ग्राम डीपाडीह खुर्द तह० शंकरग जिला बलरामपुर- रामानुजगंज स्थित खसरा नंबर- 10/2, रकबा 0.4450 हे0, खसरा नंबर 32, रकबा 0.2230 हे0, खसरा नंबर- 34/3, रकबा 0.0610 हे0, खसरा नंबर 35/3, रकबा 0.0490 हे0, खसरा नंबर 37/3, रकबा 0.1620 हे0, खसरा नंबर- 95, रकबा 0.2140 हे०, खसरा नंबर-365/2, रकबा 0.4050 हे0, खसरा नंबर- 2/2, रकबा 0.8090 हे0, खसरा नंबर- 89/1, रकबा 0.6760 हे0 कुल रकबा 3.044 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रूपये)

(11) –आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा मनेन्द्रग सिविल लाईन में भव्य सांई मंदिर का निर्माण कराया गया है। (आरोपी द्वारा अनुमानित लगभग 70 लाख रूपये इस निर्माण कार्य में लगाया गया है।)

(12)– आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम से ग्राम चनवारीडांड में भूमि क्रय कर उसपर शीट वाले मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपये)

(13) –आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर सत्तिपारा अम्बिकापुर स्थित खसरा नंबर 624/4, रकबा 0.018, खसरा नंबर- 625/8, 0.002 हे0 भूमि क्रय कर उसमें एक मंजिला मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये)

(14) –आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर ग्राम चनाडोंगरी, तह० मरवाही, जिला जी०पी०एम० स्थित खसरा नंबर 770/5, रकबा 0.1130 हे0, खसरा नंबर 785/2, रकबा 0.3360 हे0, खसरा नंबर- 795, रकबा 0.5540 हे0, खसरा नंबर 835, रकबा 0.1500 हे0, खसरा नंबर 837, रकबा 0.2990 हे0 कुल रकबा 1.452 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रूपये)

(15) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी रंभारति सिन्हा के नाम पर ग्राम चनाडोंगरी, तह० मरवाही, जिला जी०पी०एम० स्थित खसरा नंबर- 825, रकबा 1.023 है0, खसरा नंबर 826, रकबा 0.5670 हे0, खसरा नंबर 831, रकबा 0.069 हे0, कुल रकबा 1.659 60 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपये)

(16)– आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी

रंभारति सिन्हा के नाम पर ग्राम पेण्ड्री तह० केल्हारी, जिला एम०सी०बी स्थित खसरा नंबर- 1184, रकबा 0.9600 हे0, खसरा नंबर-1188, रकबा 1.6800 हे0, खसरा नंबर 900/2, रकबा 0.2800 हे0, खसरा नंबर 898/2, रकबा 0.5200 हे०, कुल रकबा 3.440 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये)

(17) –आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती रंभारति सिन्हा के नाम पर ग्राम मुसरा, तह० केल्हारी, जिला एम०सी०बी स्थित खसरा नंबर- 29, रकबा 1.0800 हे0, खसरा नंबर 160, रकबा 1.3500 हे0, खसरा नंबर 161, रकबा 0.3500 हे0, कुल रकबा 3.780 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रूपये)

(18)– आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पुत्री सारांश सिन्हा के नाम पर ग्राम कोड़ा तह० खड़गवां, जिला एम०सी०बी स्थित खसरा नंबर 931, रकबा 0.9500 हे0, खसरा नंबर-936, रकबा 1.97 हे0, कुल रकबा 2.9200 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रूपये)

अचल संपत्ति के अलावा सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के चल संपत्ति के संबंध में सत्यापन करने पर मिले इतने वाहन, गहने और इन्वेस्टमेंट

1. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के मकान की तलाशी के दौरान आंगन में एक मारूति ब्रेजा कार जिसका नंबर- सीजी-10-बी.क्यू.-7700 प्राप्त हुआ, जो आरोपी के नाम से होना पाया गया। (अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख 50 हजार रूपये)

2. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के मकान की तलाशी के दौरान आंगन में एक रायल इन्फिल्ड बुलेट जिसका नंबर- सीजी-15-सी.जे.-9998 प्राप्त हुआ, जो आरोपी के नाम से होना पाया गया। (अनुमानित कीमत लगभग 90 हजार रूपये)

3. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के मकान की तलाशी के दौरान आंगन में एक हीरो मेस्ट्रो ऐज स्कूटी जिसका नंबर- सीजी-16-सी.आर.-6043 प्राप्त हुआ, जो आरोपी के नाम के साले अभिषेक सिन्हा के नाम से होना पाया गया जिसे आरोपी का पुत्र चलाता है। (अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रूपये)

4. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के मकान की तलाशी के दौरान आंगन में एक होण्डा एक्टीवा जिसका नंबर- सीजी-16-सी.बी.-5699 प्राप्त हुआ, जो आरोपी के नाम से होना पाया गया। (अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रूपये)

5. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के निवास स्थान की तलाशी 20.09.2024 को की गई जो आरोपी के मकान की तलाशी के दौरान मकान में रखे हुए विलासिता के वस्तुओं की इन्वेन्ट्री पत्रक तैयार किया गया, जिसमें कुल 67,68,170/ रुपये की इन्वेन्ट्री प्राप्त हुई।

6. आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा की पत्नी रंभारति सिन्हा एवं पुत्री कु० सागरंश सिन्हा के द्वारा 20 सितंबर को पहने हुए सोने चांदी के आभूषणों की कीमत एवं वजन उनके द्वारा बताये जाने पर कुल 2,98,000/रूपये के सोने चांदी के आभूषण होना पाया गया।

7. तलाशी कार्यवाही के दौरान आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, के बेडरूम से नगदी रकम कुल 18 लाख 9 हजार 380 रुपय जप्त किया गया।

8. गोपनीय सत्यापन के अनुसार आरोपी के बैंक एकाउंट में आज दिनांक तक लगभग 20 लाख रूपये राशि जमा हाने की पुख्ता जानकारी है।

कुल इतनी होनी थी 34 वर्षों की सेवा में आय

सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, के आय के संबंध में सत्यापन करने पर निम्नलिखित जानकारी प्राप्त हुई

आरोपी वर्तमान में जनपद पंचायत कार्यालय मनेंद्रगढ़ में सहायक ग्रेड-02 (लेखापाल) के पद पर पदस्थ है। आरोपी के द्वारा वर्ष 2010 से चल-अचल संपत्ति को एकत्रित करने की जानकारी प्राप्त हुई है। जो आरोपी के आय के संबंध में वर्ष 2010 से माह सितम्बर 2024 तक लगभग 90 लाख रूपये वेतन के रूप में प्राप्त किया गया होगा। आरोपी के द्वारा बैंक अथवा विभाग से उसकी आय के अनुसार लगभग 10 लाख रूपये तक लोन लिये जा सकने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इस प्रकार आरोपी के द्वारा वर्ष 2010 से माह सितम्बर 2024 तक आय के रूप में अधिकतम 1 करोड़ 10 लाख रूपये तक की राशि अर्जित किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। उपरोक्त चल-अचल सपंत्तियों के अलावा आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने परिजनों एवं अन्य लोगों के नाम से ग्राम कोड़ा, भौता, सलवा, पेण्ड्री, घुटरा, सभी जिला एम०सी०बी० एवं शंकरग, जिला बलरामपुर रामानुजगंज में भारी मात्रा में भूमि क्रय करने के संबंध में जानकारी मिली है।

साथ ही आरोपी के द्वारा बैंक, बीमा, शेयर डिवेंचर्स, में भी भारी मात्रा में राशि निवेश किया गया होगा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। इस प्रकार आरोपी के द्वारा वर्ष 2010 से माह सितम्बर 2024 तक लगभग 10 करोड़ 18 लाख रूपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित किया जाने की पुष्टि की जानकारी प्राप्त हुई है तथा आरोपी के द्वारा वर्ष 2010 से माह सितम्बर 2024 तक लगभग 01 करोड़ 10 लाख रूपये की ज्ञात आय अर्जित किया जाने की पुष्टि की जानकारी प्राप्त हुई है। जो लगभग 55 लाख रूपये की बचत का होना पाया गया। इस प्रकार आरोपी द्वारा आय की तुलना में लगभग 1500 प्रतिशत अनुपातहीन संपत्ति का प्रथम दृष्ट्या होना पाया गया। इस प्रकार आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, सहायक ग्रेड-02, कार्यालय जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के द्वारा अपने आय से अधिक असमानुपातिक संपत्ति अर्जित सेवा के दौरान की गई है। अब तक की जांच के अलावा एंटी करप्शन ब्यूरो आगे भी जांच कर रही है। जिसमें और भी संपत्ति अर्जित करने के खुलासा होने की संभावना है।


49c0850a-90ff-40ff-a256-53965a176fda
91309f6e-e218-4a87-834d-490d7ba20e3a
ae21b846-08a1-4711-ab01-766c168962fa
a8eb6cdd-af08-4e49-a9d9-5703b9bda295
d7092dc8-dab7-4e6f-88d7-68911b0502b3


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
22/Oct/2024

बस्तर जिले के दो धान संग्रहण केंद्र बिरिंग पाल और नियानार में अरबों रूपये का धान सड़ने के लिए छोड़ दिया गया हैं आखिर क्यों ? : सुशील मौर्य,शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष

22/Oct/2024

CG - पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को किया गया याद...

22/Oct/2024

प्रेमियो ! कलयुग से सतयुग परिवर्तन की बेला है, लोगों को बचाने में अपने-अपने स्तर से जितना कर सकते हो, करो...

22/Oct/2024

CG - अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के दौरान बस्तर पुलिस की कार्यवाही, 9 लीटर 920 एम.एल. अवैध अंग्रेजी शराब बरामद...

22/Oct/2024

अर्धनारीश्वर स्वरुप का आज के युग में क्या महत्व है जानते है वास्तुविध डॉ सुमित्रा से...