छत्तीसगढ़

CG- दुल्हन ने अपने ही होने वाले दुल्हे का कराया किडनैप, प्रेमी ने सुनसान खेत में ले जाकर की मारपीट, फिर जो हुआ…..

दुर्ग। भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में हुए अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपहरण की इस साजिश को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अपहरण की साजिश खुद पीड़ित की मंगेतर ने ही रची थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती पहले से ही किसी अन्य युवक से प्रेम करती थी और शादी को लेकर दबाव में थी। जब उसकी शादी किसी और युवक से तय की गई, तो उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर का अपहरण करवाया। योजना के तहत पीड़ित युवक को एक सुनसान खेत में ले जाया गया, जहां उसे मारने की भी योजना थी, लेकिन वह किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जामुल थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। कॉल डिटेल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और एक विशेष टीम को नागपुर भेजा। वहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें युवती का प्रेमी और उसका एक साथी शामिल है।

इसके साथ ही, पुलिस ने युवती को भी हिरासत में लिया और तीनों से पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ अपहरण, हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button