CG – प्यार में तोड़ी धर्म की दीवार : बंगाल से भागकर आई मुस्लिम युवती ने छत्तीसगढ़ के हिंदू शंकर से रचायी शादी, बोली – हमारे पूर्वज भी हिंदू…..

पखांजूर। छत्तीसगढ़ के पखांजूर में जाति और धर्म से बढ़कर प्यार की जीत हुई है। पश्चिम बंगाल के 24 परगना की रहने वाली मुस्लिम युवती रुममीन मालो और छत्तीसगढ़ के पखांजूर निवासी हिंदू युवक ने दोनों के प्रेम ने सामाजिक और धार्मिक सीमाओं को पार करते हुए एक नई मिसाल कायम की है। युवती का नाम रूमीन मालो और युवक का नाम शंकर अधिकारी है।
जानकारी के अनुसार, रुममीन मालो और पखांजूर निवासी युवक एक-दूसरे को लंबे समय से पसंद करते थे। जब उन्होंने शादी करने का फैसला किया तो सबसे पहले पखांजूर न्यायालय पहुंचे, जहाँ अधिवक्ताओं की सहायता से न्यायालय में वैधानिक रूप से विवाह की प्रक्रिया पूरी की गई।
शादी के बाद रुममीन ने अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपनाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज हिंदू थे और वह खुद भी अब पूरी निष्ठा से हिंदू धर्म को स्वीकार करना चाहती हैं। इसके पश्चात, सभी अधिवक्ताओं और स्थानीय सामाजिकजनों की उपस्थिति में नवविवाहित जोड़ा पखांजूर स्थित काली मंदिर पहुँचा, जहाँ विधिवत हिंदू रीति-रिवाजों से उनका विवाह संपन्न हुआ।
इस मौके पर मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ विवाह की सभी रस्में पूरी की गईं। रुममीन ने मंदिर में सिंदूर और मंगलसूत्र धारण कर अपनी नई पहचान के रूप में स्वयं को स्थापित किया।
इस विवाह को लेकर पखांजूर के लोगों में चर्चा है, वहीं अधिवक्ताओं और सामाजिकजनों ने इसे धार्मिक सौहार्द और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का प्रतीक बताया। लोगों का कहना है कि समाज को ऐसे उदाहरणों से प्रेरणा लेनी चाहिए जहाँ प्यार, विश्वास और सम्मान को प्राथमिकता दी गई है।
रुममीन ने कहा कि उन्होंने यह फैसला पूरी स्वेच्छा और प्रेम से लिया है और उन्हें किसी भी प्रकार का दबाव नहीं था। उन्होंने समाज से अपील की कि दो लोगों के बीच के प्यार और विश्वास को धर्म या जाति के आधार पर नहीं तोलना चाहिए।