CG – जोंधरा क्षेत्र में गरीबों से हो रही लूट दलाल एक राशन कार्ड के लिए महीने भर की ले लेते हैँ कमाई जनपद में बैठे अधिकारी भी असहाय जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा के जोंधरा क्षेत्र के कुछ गांव में राशन कार्ड बनाने दलाल सक्रिय हैँ जो गांव से थोक के भाव राशन कार्ड बनाने फार्म इकट्ठा करते हैं और हफ्ते में दो से 3 बार जनपद पहुंच जाते हैं यह थोक के भाव राशन कार्ड बनवाते तो हैं पर गरीबों को जमकर लूट भी रहे हैं जनपद में बैठे अधिकारियों को लगता है कि यह गरीबों की मदद कर रहे हैं पर हकीकत कुछ और है तफ्तीश के बाद पता चला है कि यह दलाल मासूम ग्रामीणों से एक राशन कार्ड के बदले उनका महीने भर की कमाई 3 से ₹4000 वसूली कर रहे हैं जो लोंग 100 से 200 सौ रोजी कमाते हैँ उनको जमकर लूट रहें हैँ और दलालो ने इसको धंधा बना लिया है लगातार जोंधरा क्षेत्र के कई गांव में यह सिलसिला चल रहा है कुछ तो ऐसे भी हैं जो पत्रकार संगठन से भी जुड़े हुए हैं और जनपद में इनका विरोध जब होता है जनपद में बैठे ऑपरेटर या अधिकारी इनको कहते हैं कि जो ग्रामीण राशन कार्ड बनवाना चाहता है उनको लेकर आओ तभी बनाएंगे ये नियम के विरुद्ध है तो यह अपनी संगठन का नाम लेकर संबंधित अधिकारी या ऑपरेटर को भी धमकाने में पीछे नहीं हटते क्या इनके लिए कोई क्राइटेरिया नहीं है और अगर नहीं है तो क्या ऐसे ही ग्रामीणों को लूटने के लिए छोड़ा जा सकता है क्या इसके लिए कुछ नियम नहीं बनाया जा सकता जिससे इन ग्रामीणों कों लूटने वालों की दुकान बंद हो जाए और इन दलालों की दलाली भी देखने वाली बात है कब तक मस्तूरी जनपद पंचायत में इनके लिए नियम तय किया जाता है और कब इन दलालों की गरीबों को लूटने की सिलसिला थमती है




