CG- भाई की हत्या : छोटे भाई ने बड़े भाई का चार्जिंग केबल से घोंट उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वारदात की वजह…..

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से हत्या का मामला सामने आया है, जहां छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उसने चार्जिंग केबल से गला घोंटकर अपने भाई को मौत के घाट उतारा। इसके पीछे की जो वजह सामने आई है, वह हैरान कर देने वाली है।
ये मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के खड़ादोरहना गांव का है। जहां छोटे भाई ने मामूली विवाद के चलते अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उसने चार्जिंग केबल से गला घोंटकर अपने भाई को मौत के घाट उतारा। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, खड़ादोरहना गांव में रहने वाले दो भाईयों के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने गुस्से में आकर अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी भाई ने चार्जिंग केबल से गला घोंटकर बड़े भाई को मौत के घाट उतारा है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, दोनों भाई के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था, इसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई की चार्जिंग केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।