छत्तीसगढ़

CG – ब्रश लेकर घर से निकला 18 महीने का हिमांशु नहर में बहा दूसरे दिन केवतरा में झाड़ियों के बीच फसा मिला जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी टिकारी में मन को झकझोर देनें वाला मामला सामने आया हैँ जहां तक़रीबन 18 महीने का मासूम हिमांशु यादव खेलते खेलते घर के पीछे नहर में चला गया ज़ब तक घर वालों को एहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चूका था घर वालों नें आसपास बच्चे को बहुत ढूंढा नहीं मिलने पर घर के पीछे नहर किनारे बच्चा जो ब्रश लेकर नुकला था वो मिला फिर मस्तूरी पुलिस को सुचना दिया गया तत्काल मौक़े पर पहुंची पुलिस नें तलाश शुरू किया साथ में एसडीआरएफ की टीम भी ढूंढती रही पर दिन ढलने के साथ अंधेरा हो गया जिसके कारण गुरुवार को तलाश रोकना पड़ा और आज यानी शुक्रवार को केवतरा में नहर के बीचो बीच झाड़ियों में बच्चे का मृत शरीर फसा मिला जिसको कुछ गाँव वालों नें देखा और फिर मस्तूरी पुलिस को सुचना दी जिसके बाद परिजनों को इतला कर पहचान कराया गया।

बताया जाता हैँ की गुरुवार को हिमांशु घर में ब्रश की तरफ इशारा किया तो घर वालों नें उसको ब्रश निकाल कर दिया और माशूम ब्रश लेकर घर से निकला था और खेलते खेलते घर के पीछे खुटाघाट से निकलने वाली बड़ी नहर में डूब गया अंदाजा लगाया जा रहा हैँ की माशूम बच्चा मुंह धोने वहां पहुंचा होगा और फिसल कर तेज बहाव का शिकार हो गया होगा ।

परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल…

एक बच्चा पुरे परिवार और घर के लिए सब कुछ होता हैँ माँ पिता के लिए तो उनका पूरा संसार होता हैँ बच्चे को छींक भी आ जाए तो पूरा घर परेशान हो जाता हैँ ऐसे में माशूम का दुर्घटना का शिकार हो जाना पुरे परिवार के लिए बहुत दुखद हैँ और घर वाले इसी दुख को भुला नहीं पा रहें और पुरे परिवार वालों पर मानो दुख की पहाड़ टूट पड़ी हो।

Related Articles

Back to top button