छत्तीसगढ़
CG – बस्तर जिले के वेलूवन बुद्ध विहार जगदलपुर मे 02नवम्बर को महाबोधि महाविहार मुक्ति आदोलन हेतु चर्चा करने भिलाई से बौद्ध उपासक द बोधिसत्व आमबेडकर फाउन्डेशन से आए, बौद्ध धम्म यात्रा 16 नवंबर से किया जायेगा…

जगदलपुर। बस्तर जिले के वेलूवन बुद्ध विहार जगदलपुर मे आज दिनांक 02नवम्बर 2025 दिन रविवार को महाबोधि महाविहार मुक्ति आदोलन हेतु चर्चा करने भिलाई से बौद्ध उपासक द बोधिसत्व आमबेडकर फाउन्डेशन से आए और एक बैठक लिए चर्चा मे सिन्धु वेद, किरण सुखदेवे, अर्चना सहारे सुभाष बनसोडकर पियूष वासनिक द्वारा बताया गया कि बौद्ध धम्म यात्रा एवं बौद्ध धम्म सवाद् यात्रा दिनांक 16 नवंबर 2025 से किया जायेगा।
उपस्थित उपासकों मे मुख्यतः सतीश वानखेड़े दीपिका वानखेड़े सुचित्रा रन गारे छाया गढपायले स्वाति वासनिकर चौहान ताई डां मनीष मेश्राम मन बोध बघेल बन्शीलाल सहारे मनीष गढपायले महेश चौहान मुकेश खोबर्रागढे उपासक उपस्थित थे।



