CG – बजट 2025- 26 का अवलोकन एवं अनुमोदन किया गया – संजय पाण्डे

बजट 2025- 26 का अवलोकन एवं अनुमोदन किया गया – संजय पाण्डे
नेहरू परिसर एवं झीरम शहीद मेमोरियल स्मारक का भी जीणोद्धार – संजय पाण्डे
50 करोड़ की बनी कार्य योजना – संजय पाण्डे
आवासीय एवं व्यवसायिक परिसर में होंगे वृक्षारोपण अनिवार्य – संजय पाण्डे
वाटर हार्वेस्टिंग बनाना हुआ अनिवार्य नहीं तो होगी 50 हजार का होगा जुर्माना – संजय पाण्डे
एमआईसी की बैठक में 57 प्रस्तावो पर हुई चर्चा
अन्य श्रम योजना का होगा सफल क्रियान्वयन
जगदलपुर। नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की पहली बैठक बुधवार को नगर निगम के एमआईसी कक्ष मे हुई जिसमें 50 करोड़ की कार्य योजना बनाई गई। बजट 2025 -26 का अवलोकन एवं अनुमोदन भी किया गया, जिसमें नेहरू परिसर एवं झीरम शहीद मेमोरियल स्मारक का जीर्णोद्धार होगा, जिसमें सड़क, पानी, नाली और बिजली जैसे बुनियादी मुद्दों के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर 57 प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
जगदलपुर नगर निगम के नए कार्यकाल की पहली एमआईसी बैठक में डॉ बी आर अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण, बोधघाट थाना से कमिश्नर ऑफिस तक एवं एमपीएम हॉस्पिटल से एलआईसी रोड तक बीटी रोड चौड़ीकारण कार्य, नगर पालिक निगम जगदलपुर में विभिन्न जगहों पर पुलिया निर्माण, दलपत सागर का विकास एवं सौंदर्य करण,मुक्तिधाम से पावर हाउस चौक होते हुए लालबाग आमागुड़ा चौक तक चौड़ीकरण कार्य विभिन्न जगहों पर शेड निर्माण, सामुदायिक भवन, देवगुड़ी निर्माण,मातागुड़ी में शेड निर्माण कार्य, पेवर ब्लॉक कार्य, फेंसिंग बाउंड्रीवॉल कार्य, स्मार्ट क्लास रूम का अनुमोदन किया गया।
एमआईसी बैठक में वीर सावरकर भवन, टाउन हॉल, सोलर हाई मास्क लाइट, सोलर स्ट्रीट लाइट एवं आवासीय भू खंड व्यवसायिक भूखंड में वृक्षारोपण करने संबंधी निर्णय लिया गया। इस बैठक में भवन अनुज्ञा लेते समय रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनना तय हुआ नहीं बनने पर 50 हजार का जुर्माना तय किया गया एवं विभिन्न जगहों पर लगे टुल्लू पंप की जप्ती करने निर्देश दिया गया।
शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का संचालन करने हेतु 5 रूपये में भरपेट भोजन करवाने की व्यवस्था की गई। शासकीय टेरिस एवं एलईडी हेतु पूर्व में निर्धारित दर राशि को 10% बढ़ाई गई।
महापौर संजय पाण्डे ने कहा प्रथम एमआईसी बैठक में 57 प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में शहर की पानी की आपूर्ति को दरुस्त करने के हेतु जरूरी कदम उठाने तथा सड़क पानी और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। मैं धन्यवाद देना चाहता हूं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री व नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप एवं विधायक किरण सिंह देव का जिनके अथक प्रयास से नगर निगम जगदलपुर को 50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की। महापौर पांडे जी ने कहा इस शहर को व्यवस्थित करने पर्यावरण एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग के संबंध में एवं पानी बचाने कुछ कड़े निर्णय लिए गए हैं परंतु इन नियमों के लागू होने से शहर विकसित स्वस्थ सुंदर एवं स्वच्छ होगा निगम के इतिहास में किसी भी एमआईसी बैठक में 50 करोड़ की राशि की स्वीकृति कभी नहीं हुई है इसलिए डबल इंजन की सरकार का फायदा जगदलपुर नगर निगम को मिल रहा है।
बैठक में महापौर संजय पाण्डे, सभापति खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, सुरेश गुप्ता, लक्ष्मण झा, राणा घोष, कलावती कसेर, त्रिवेणी रंधारी, श्वेता बघेल, योगेंद्र पांडे, संग्राम सिंह राणा, संजय विश्वकर्मा, निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।