CG Bulldozer Action : राजधानी में राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई, इतने एकड़ में हुई अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर…..

रायपुर। एक फिर बुलडोजर एक्शन नजर आया है। राजधानी रायपुर में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है। राजस्व विभाग कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। इसी क्रम में ग्राम सेजबहार में आज अवैध प्लॉटिंग पर एक बड़ी कार्रवाई की गई।
SDM रायपुर नंदकुमार चौबे के नेतृत्व में ग्राम सेजबहार में 10 एकड़ से अधिक जमीन पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चला है। राजस्व टीम और नगर निगम की टीम प्रहरी द्वारा अवैध प्लॉटिंग में कार्रवाई की गई। मौके पर बनी बाउंड्री वॉल और पिलर को तोड़ा गया।
रोड रास्ता काटकर कार्रवाई भी की गई। इस दौरान एसडीएम नंद कुमार चौबे, तहसीलदार राकेश कुमार देवांगन सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। बता दें कि चार दिन में राजस्व विभाग ने आधा दर्जन के करीब कार्रवाई की है। इसके पहले राजस्व विभाग में डूमरतराई, अटल नगर स्थित NRDA परिसर, माना इलाके सहित कई जगहों पर कार्रवाई की गई।